– हेल्थ एण्ड वेलनेस सब सेन्टर के बारे में आवश्यक जानकारी –
उद्देश्य-
- वेलनेस हेल्थ केयर शरीर और मन के लिए समस्त स्वास्थ्य देखभाल है, जिसमें रोग बढ़ने से पहले रोकथाम पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। इसमें जीवनशैली को समायोजित करना और समस्त स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण में आधुनिक चिकित्सा तकनीकि का उपयोग करना भी शामिल है। वेलनेस का मतलब सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य होना ही नहीं है, जबकि इसमें शारीरिक मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण जैसे कई अन्य पहलू भी शामिल है।
- वेलनेस स्वास्थ्य देखभाल उपचार के बजाय रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करती है। विशेष रुप से शरीर को स्वास्थ्य रखने पर जबकि पारंपरिक चिकित्सा केवल रोग उपचार पर ध्यान केंद्रित करती है।
- वेलनेस हेल्थ केयर का मतलब है एक स्वास्थ्य जीवनशैली और खुशहाल दैनिक जीवन जीना/यह सिर्फ मरीजों केा बेहतर बनाने के लिए किया जाने वाला उपचार नहीं है।
- वेलनेस स्वास्थ्य देखभाल सभी लिंगों और उम्र के लिए उपयुक्त है क्योंकि प्रत्येक उम्र में अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएँ होती हैं, जैसे-बचपन-एलर्जी और विटामिन की कमी से जुड़ी समस्याएँ।
कार्य-
हेल्थ एण्ड वेलनेस सब सेन्टर (स्वास्थ्य कल्याण उपकेन्द्र) देश के ग्रामीण/दुर्गम क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले परिवारों को बुनियादी प्राथमिक और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल की जरुरतांे को पूरा करता है, एवं रोग की शीघ्र पहचान बुनियादी प्रबंधन, परामर्श, उपचार अनुपालन, सुनिश्चित करना आदि प्रमुख कार्य जैसे- प्रसव पूर्व देखभाल और नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, प्रबन्धन, आँख, नाक, कान, गला सम्बन्धी सामान्य देखभाल, सेवाएँ, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएँ एवं संचारी/गैर संचारी रोग जैसे-मलेरिया, टायफाइड, अतिसार, पेचिस (डिसेन्ट्री), भोजन विषाक्ता, हैजा (कालरा), क्षय रोग (टी.बी.), टिटनेस (Tetanus), रेबीज, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, चेचक (बड़ी माता), लघुमसुरिका (छोटी माता), खसरा, गलसुआ (Mumps), इन्फ्लुएन्जा, सर्दी-जुकाम, मौसमी बीमारियाँ, त्वचा सम्बन्धी बीमारियाँ, फोड़ा-फुन्सी, यौन संचारित बीमरियाँ तथा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, थायराइड, कुपोषण,आदि बीमारियों का प्राथमिक स्तर पर रोकथाम, बचाव, नियन्त्रण एवं पहचान होने पर रोगी व किसी भी प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हेल्थ एण्ड वेलनेस सब सेन्टर पर टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा गम्भीर बीमारियों की जाँच और इलाज के लिए परामर्श की भी व्यवस्था रहती है, इन उपकेन्द्रों पर जन-सामान्य शैली के लिए सलाह और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।